
एटा- थाना सकरौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध असलहों के साथ फोटो वायरल होने की घटना में वांछित चल रहा आरोपी युवक अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री के कुशल निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के परिदृश्य चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 24.09. 2021 को थाना सकरौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध असलहों का प्रदर्शन करते हुए फोटो वायरल होने की घटना में वांछित चल रहे आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सकरौली पर मुअस0- 121/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- आकाश पुत्र नाहर सिंह निवासी जवानी खुर्द थाना सकरौली एटा।
बरामदगी-
1- एक अवैध तमंचा एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- उप0नि0 राजकुमार सिंह
2.का0 869 कुलदीप सिंह