
*फिरोजाबाद :* वैश्विक महामारी के दौर में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। जिसकी वजह से, आम आदमी का दो वक्त पेट भर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मदद के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आए हैं जो, इस उद्देश्य से कि, कम से कम एक वक्त का तो भरपेट भोजन लोगों को मिल सके, जनसहयोग से प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हम आपको ऐसी ही एक संस्था द्वारा चिन्हित किए गए स्थल पर लिए चल रहे हैं। आज, वृहस्पतिवार को यहां परिवहन विभाग फिरोजाबाद के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम स्वयं प्रत्येक आने वाले जरूरतमंद व्यक्ति की निःस्वार्थ भाव से भोजन की सेवा कर रहे हैं और दिव्यांग व्यक्ति को भी प्रेम पूर्वक बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए उन्हें भोजन करा रहे हैं। संस्था के सचिव सुनील दत्त गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि भारतीय लोक कल्याण समिति विगत चार माह से निरंतर पांच रुपये में, चार रोटी, दाल, चावल और सब्जी उपलब्ध करा रही है। जिसके लिए वह सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।