
एटा। परिवार परामर्श केंद्र-जनपद एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में एक टूटे हुए परिवार को मिलाया गया, मामला थाना निधौली कलां जनपद एटा के गांव नगला दुर्जन निवासी प्रेमवती पुत्री प्रेमपाल गिरी और उसके पति प्रदीप वन गोस्वामी पुत्र प्रीतम वन गोस्वामी निवासी बंधुआ थाना निधौलीकलां जनपद एटा का है , दोनो के विवाह को 4 साल हुए हैं, आपसी विवाद के चलते दोनो अलग अलग रह रहे थे, आज दोनो को बुलाकर समझाया गया, तो दोनों आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए, आज की बैठक में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी इन्स्पेक्टर कंचन कटियार, क्राइम ब्रांच इंसपेक्टर के पी सिंह, काउन्सलर अकरम खान, सचेन्द्र गुप्ता व महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा