अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी गिरफ्तार

लखनऊ

अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी गिरफ्तार।

यूपी एटीएस ने मेरठ से की गिरफ्तारी।

ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं कलीम।

जमीयत-ए- वलीउल्लाह के अध्यक्ष है मौलाना कलीम।

उमर गौतम का करीबी है मौलाना कलीम।
[ लखनऊ

एडीजी LO प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अवैध धर्मांतरण मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

धर्मांतरण मामले में अबतक 11 गिरफ्तारी-ADG

साक्ष्य संकलन के लिए ATS 6 टीमें लगाई गई

मौलाना कलीम एक ट्रस्ट भी बना रखा है

ट्रस्ट की आड़ में धर्म परिवर्तन कराता था-ADG

ट्रस्ट में विदेशों से फंडिंग की जाती है- एडीजी

मौलाना 15 वर्षों से धर्म परिवर्तन करा रहा था-ADG

ट्रस्ट में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन देश से आया है

3 करोड़ की कुल फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए है

महंत नरेंद्र गिरि मामले पर ADG का बयान

महंत की मौत की जांच चल रही है- एडीजी

मामले में 2 व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं-एडीजी

पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है-एडीजी

आनन्द गिरी,आद्या तिवारी गिरफ्तार हुए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks