
पंद्रह दिन में अलीगढ़ जिले की एक हजार से अधिक सड़कें होंगी गड्ढामुक्त:सीडीओ
शासनादेश के क्रम में जिले की सड़कों के गड्ढे 15 दिन में भरे जाएंगे। अभियान के तहत एक हजार से अधिक सड़कों की मरम्मत होगी। यह काम सोमवार से आरंभ हो गया है। डीएम ने संबंधित विभागों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। मरम्मत के बाद सत्यापन का काम कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।शासन ने राजमार्गों एवं महानगरों की अंदरूनी सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए हैं। सभी जनपदों को दो माह का समय दिया गया है। पिछले दिनों मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों की बैठक लेते हुए उनसे जर्जर सड़कों का ब्योरा तलब किया था, जो सड़कें दो, तीन अथवा पांच वर्ष की अनुरक्षण अवधि में हैं, उनकी मरम्मत संबंधित ठेकेदार से कराई जाए। पता चला है कि जिले में एक हजार से अधिक सड़कों की स्थिति खराब है। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने पिछले दिनों जर्जर सड़कों की समीक्षा की। उन्होंने कहा था कि 20 सितंबर से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करा दिया जाए। 15 दिन में मरम्मत का काम पूरा करा लिया जाए। उसके बाद सभी सड़कों का अंतर विभागीय सत्यापन होगा। सत्यापन में कोई कमी पाई गई तो संबंधित के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।अलीगढ़ विकास प्राधिकरण भी सड़कों की मरम्मत कराएगा। इनमें सोमना खैर रोड पर सोमना ड्रेन से भीमपुर ग्राम तक बिटुमिन सड़क व बरौला जाफराबाद योजना में क्षतिग्रस्त विकास कार्यों की मरम्मत का कार्य शामिल है।