मदरसा आलिया सिक्षा समिति की मान्यता समाप्त कर रजिस्ट्रेशन रद्द कराया जायगा

आगरा की शाही ज़ामा मस्जिद मे मदरसा आलिया सिक्षा समिति के नाम से एक मदरसा फर्जी तरीके से चलाया जा रहा हैं
मदरसे मे असलम कुरैशी द्वारा अपने ही पुत्र अमजद कुरैशी को ज़िम्मेदारी दे दी गयीं थी जबकि अमजद पड़ा लिखा नहीं हैं सरकार को गुमराह कर फर्जी मार्क शीट आदि दाखिल किये गए थे
शिकायत करने पर अमजद कुरैशी ने मदरसा आलिया से इस्तीफा दे दिया हैं परन्तु अभी भी बिना पड़े लिखें लोग मदरसा गैर कानूनी चला रहे हैं और सरकार को गुमराह कर लाखो करोड़ों का चुना लगा रहे हैं
उपरोक्त के संबंध मे अल्पसंख्यक वक़्फ़ एवं हज मंत्री महोदय उत्तरप्रदेश सरकार से मुलाक़ात कर प्रकरण से अवगत कराया जायगा
तद उपरांत संपत्ति जब्त किये जाने हेतु तथा समस्त एक एक पायी का हिसाब किताब लिए जाने हेतु
ई डी विभाग दिल्ली मे शिकायत की जायगी..