
अलीगढ़ जेल में सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान मौत
थाना अतरौली क्षेत्र के मोहल्ला खोकल की सराय गली नंबर एक निवासी डोरीलाल (80 वर्षीय) 2019 लगातार अलीगढ़ जिला जेल में सजा काट रहे थे, तबीयत खराब होने पर 16 सितंबर को ऑन है जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां 18 सितंबर को डोरीलाल ने दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया भाई घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र भोला ने जानकारी देते हुए बताया कि 2014 में गांव बडेसरा थाना पाली मुकीमपुर के पप्पू का मर्डर हुआ था जिसमें हम लोगों को फसाया गया था जिसमें हमारे पिता डोरीलाल और मेरा नाम व मेरे छोटे भाई चंद्रमणि का नाम दूसरे पक्ष ने लिखा दिये थे उसी की हमारे पिता जेल में सजा काट रहे थे और हम जमानत पर बाहर छूटे हुए हैं।