
अलीगढ़ डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहजमाल में आरोग्य मेले का किया शुभारम्भ
जनपद में रविवार को सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य़ केंद्रो पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें एक छत के नीचे ही मरीजों को कई रोगों का इलाज मिला। इसमें उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी पद्धतियों उचित परामर्श देते हुए और दवाई वितरित की गई। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमार जे. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहजमाल पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया। मेले में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही खून की जांच व बच्चों का टीकाकरण किया गया।जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि कई बार कतार की भीडभाड़ से बचने के लिए छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा कर देते हैं। ऐसी समस्याओं से बचने और लोगों को उनके घर के आसपास इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों की शुरूआत एक बार फिर से की गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आनन्द कुमार उपाध्याय ने बताया की रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का आयोजन जनपद भर में किया गया। आरोग्य मेलों में कोविड-19, बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, परामर्श सेवाएं, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की गयी।