
प्रधानों को क्षय के प्रति किया जा रहा प्रशिक्षित
एटा,
जिले में “टीबी हारेगा देश जीतेगा” उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अलीगंज ब्लाक में प्रशिक्षक पीपीएम कोऑर्डिनेटर आशीष पाराशरी द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय संवेदीकरण किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 15 सितंबर से 4 अक्टूबर तक क्षय रोग के प्रति नवनिर्वाचित प्रधानों को ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण जनपद के सभी ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 50 – 50 की संख्या में प्रधानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से टीबी के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में बताया जाएगा। जिससे ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के सदस्यों की मदद से क्षय रोगियों की मदद व उनका उपचार करा पाएंगे। ग्राम प्रधानों के सहयोग से कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सकेगा। और ग्राम पंचायत में क्षय रोगियों को चिन्हित करके उनकी जांच व उपचार का कार्य सहजता से किया जा सकेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. सर्वेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2025 तक क्षय रोग की समाप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में जनप्रतिनिधियों, प्रधानों, विधायकों एवं सांसद की महत्वपूर्ण भूमिका है।
डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को क्षय रोग के विभिन्न पहलुओं जैसे लक्षण, जांच ,उपचार की सुविधाएं व निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपए प्रति माह की दर से पोषण धनराशि एवं क्षय रोग उन्मूलन में प्रधानों की भागीदारी के विषय में प्रशिक्षण कराने के लिए राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं।राज्य स्तर से ही पंचायती राज विभाग एवं क्षय रोग विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर उक्त प्रशिक्षण हेतु सहमति प्रदान की गई है।
पीपीएम कोऑर्डिनेटर आशीष पाराशरी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रधानों को टीबी रोगियों को निशुल्क जांच, दवा के साथ-साथ निक्षय पोषण कार्यक्रम के तहत इलाज चलाने तक हर माह 500 रू खाते में देने के विषय में बताया जाएगा। साथ ही निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण , आरोग्य साथी ऐप के विषय में बताया जाएगा।
ग्राम प्रधान अमरौली महेश राजपूत ने बताया कि आज क्षय रोग के प्रति उन्होंने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। व अब वह अपने गांव में लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करेंगे। व वह लोगों को बताएंगे कि क्षय रोग के लक्षण होने पर जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं व इलाज लें।
प्रशिक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार, डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिलीप शर्मा, पीपीएम कोऑर्डिनेटर आशीष पाराशरी, एसटीएस विपिन पाठक, एसटीएस सुनील कुमार, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।