इटावा-सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात प्रोफेसर डॉ. अभय सिंह यूपी समेत अन्य राज्यो में खून के काले कारोबार का निकला मास्टरमाइंड,

लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,
एसटीएफ पूरे रेकैट को खंगालने में जुटी,
रैकेट से जुड़े हुए कई बड़े माफिया हुए अंडरग्राउंड,
एसटीएफ प्रमुख आईजी अमिताभ यश ने की गिरफ्तारी की पुष्टि,
एसटीएफ ने प्रोफेसर के पास से 100 यूनिट ब्लड, इक्कीस से ज्यादा ब्लड बैंको के कागजात, दो रक्तदान शिविर के बैनर, एक फोर्ड ईको स्पोर्ट कार, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का परिचय पत्र, दस मोबाइल फोन समेत चौबीस हजार की नगदी बरामद।