
एटा। प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र कंचन कटियार द्वारा ग्राम नगला गंगा थाना अवागढ़ जिला एटा ग्राम पंचायत जिनावली तथा ग्राम जरानी खुर्द थाना सकरौली जिला एटा ग्राम पंचायत जरानी खुर्द कलां में जाकर मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया । महिलाओं व लड़कियों को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी बताया गया कि कोई भी समस्या आने पर उक्त नम्बरों पर संपर्क कर समस्या बतायें । जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। तथा सरकार द्वारा महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा, कोचिंग, और सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया तथा उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी की गयी तो ग्राम नगला गंगा थाना अवागढ़ में कुछ महिलाओं ने शौचालय की समस्या बतायी जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान बीनू यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ग्रांट आते ही शौंचालय की समस्या को दूर किया जायेगा ।
- ग्राम जरानी खुर्द में भी महिलाओं द्वारा कई समस्यायें जैसे शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय व राशन सम्बन्धी समस्या बतायी गयीं । इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान होती लाल को बताया गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही ग्रान्ट मिलेगी मैं शौचालय बनवाऊंगा तथा महिलाओं से कहा कि पेशन व राशन सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दें । मैं समस्या का समाधान करूंगा ।
इस दौरान दोनों जगह के प्रधान , समाजसेविका प्रियंका सिंह, महिला का0 सुनीता , म0 होमगार्ड राजकुमारी तथा सम्बन्धित थाने का स्टाफ मौजूद रहा ।