भाजपा सरकार में उसके राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक ने प्रदेश में सुशासन और रीवा जिले की कानून व्यवस्था की सरेआम खोल दी पोल
मऊगंज पूर्व विधायक को अपराधियों के संरक्षण देने का आरोप लगाने बाली भाजपा के विधायक खुलेआम आरोपियों के साथ साथ दिखे

रीवा-प्रदेश में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था और अपराध मुक्त समाज का दावा कितना खोखला है जहां पर जनता के जवाब देह सियासतदारो की अपराधियों के साथ मैत्री है और उनका खुलेआम संरक्षण मिल रहा है इसकी हकीकत सबके सामने आ गई है जहाँ पर भाजपा सरकार में उसके राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने ही कलई खोल कर रख दिया जहां पर संगीन अपराध के नामजद फरार आरोपी ब्रह्मानंद पाल हाटा में 307 में नामजद अभियुक्त है वही बंशबहादुर पटेल ये हनुमना थानांतर्गत हाटा चौकी का 379 चोरी का फरार अभियुक्त है जिन्हें मऊगंज भाजपा विधायक के दबाव में हनुमना पुलिस बचा रही है। ये दोनों फरार आरोपी दर्जा प्राप्त मंत्री का कल हनुमना में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान उनके बगल में मंच पर दिखाई दिया और किया जोरदार स्वागत।
वैसे देखा जाय तो अक्सर भाजपा ने मऊगंज तत्कालीन विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना पर अपराधियों से मैत्री और उनको संरक्षण देने का आरोप लगाती रही है इसे सच मान भी लिया जाय तो अपनी ही भाजपा सरकार में भ्रस्टाचार और अव्यवस्था को लेकर धरना देने बाले विधायक अराजक व्यवस्था को बढ़ावा देने में कही भी किसी भी मामले में पीछे नही है।
जो उनके साथ मंच में दिख रहे आरोपी मऊगंज विधायक जी की जनहितैषी सोच और उनकी विनाशक कार्यप्रणाली को उजागर करने के लिए काफी है।