
Aligadh
*भयंकर महंगाई के विरोध में अलीगढ़ कांग्रेस ने किया भारी #विरोधप्रदर्शन *आज #ज़िला एवं #महानगरकांग्रेसकमैटी के तत्वावधान में *भयंकर महंगाई के *विरोध में एक *ज्ञापन देने के लिये *सैंकड़ों कांग्रेसजन व् कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी *विवेक बंसल जी पूर्व विधायक, रेलवे रोड स्थित #कांग्रेसकार्यालय इकत्रित हुए और इसके सभी कांग्रेसजन महंगाई को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष अपना विरोध प्रकट करने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय की #ज़बरदस्तघेराबंदी करके उन्हें कार्यालय के अन्दर बंद रहने के लिये प्रयास किया लेकिन #कांग्रेसजन #पुलिस की #घेराबंदी को #तोड़कर बाहर सड़क पर आकर धरने पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारेबाज़ी करने लगे I पुलिस कि इस #अलोकतांत्रिककार्यवाही का #विरोध करते हुए #विवेकबंसल जी ने कहा कि ये कितनी दुखद एवं पीड़ादायक बात है कि आम जनता को हो रही कठिनाइयों को लेकर विपक्षी दल अपना विरोध प्रकट भी नहीं कर सकता केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक तरीके से कार्य कर रही हैं ये आम नागरिकों के अधिकारों का हनन है और सरकार की इस प्रवृति का जवाब समय आने पर जनता स्वयं देगी I पुलिस की आज की इस कार्यवाही से ऐसा लगता है कि प्रदेश में पुलिस के बल पर ही सरकार चल रही है I आज #प्रधानमन्त्री जी #अलीगढ़ में #राजामहेंद्रप्रतापसिंह_विश्वविधालय का #शिलान्यास करने के लिये अलीगढ़ आये तो कार्यक्रम स्थल व् पूरे जनपद में ऐसा प्रचारित किया गया कि जैसे कोई बहुत बड़ा उत्सव मनाया जा रहा हो I जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मात्र 4 माह की दूरी पर हैं तब सिर्फ और सिर्फ विधानसभा चुनाव में लाभ लेने की नियत से इस विश्वविधालय का शिलान्यास ठीक विधानसभा चुनाव से पहले कराया जाना भाजपा की गन्दी मानसिकता को दर्शाता है जबकि इस विश्वविधालय को बनाये जाने की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 वर्ष पहले इगलास विधानसभा क्षेत्र के लिये हुए उप चुनाव में प्रचार के दौरान की थी I क्या दो वर्षों में कोई ऐसा अच्छा मुहुरत नहीं आया जब इस विश्वविधालय का शिलान्यास कराय जाता I इससे ये सिद्ध होता है कि भाजपा जनता की सहायता के लिये कराये जाने वाले प्रत्येक कार्य को चुनावी लाभ लेने के उद्देश से करती है उसे जनता की भलाई की कोई चिंता नहीं है I अलीगढ़ में ही गत दिनों एक दलित किशोरी का अर्धनग्न शव मिला था लेकिन पुलिस अभी तक उस मामले में कुछ नहीं कर सकी उसे तो सिर्फ प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम की चिंता थी उसे इस प्रकार के कार्यों की कोई चिंता नहीं थी I आज जब देश कोरोना महामारी तथा भयंकर महंगाई से जूझ रहा है तब सरकारी पैसे से इतना महंगा आयोजन करने का कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है जबकि इस आदमवर पूर्ण कार्यक्रम में करोड़ों रुपया खर्च किया गया है उसे जनता की भलाई के कामों लगाया जा सकता था I कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा० संतोष सिंह व् महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने कहा कि देश की जनता जब भयंकर महंगाई से जूझ रही है और जब करोड़ों परिवार महंगाई और बेरोज़गारी की मार से भूखे तड़प रहे हैं तब सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है, पैट्रोल डीज़ल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री एवं अन्य ज़रूरतमंद चीज़ों के महंगे होने से आम जनता कराह उठी है I कार्यक्रम के समापन पर माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम को दिया गया I