एटा#ब्रेकिंग
बिना स्टाफ थाना चलने के मामले में दोषी पाए गए तत्कालीन एएसपी

चार साल चली लंबी जांच के बाद सीबीसीआईडी ने पाया दोषी
जांच एजेंसी ने गृह विभाग को भेजी जांच रिपोर्ट
एजेंसी ने विभागीय कार्यवाही की भी भेजी संस्तुति
अब दोषियों पर चलेगा योगी सरकार का चाबुक
एक एएसपी हमीरपुर में हैं तैनात, तो दूसरे हो चुके हैं रिटायर
सपा सरकार में बिना स्टाफ 18 दिन चला था जैथरा थाना
दागी एसओ को बचाने के लिए तत्कालीन एएसपी ने एसएसपी को भेजी थी झूठी रिपोर्ट
पूरे थाना स्टाफ को डेंगू, चिकनगुनिया से बताया था ग्रस्त
दोनों अधिकारी शासन को भेजते रहे झूठी रिपोर्ट
हाईकोर्ट के आदेश पर गृह विभाग ने 2017 में सीबीसीआईडी को सौंपी थी जांच