
अलीगढ़ गभाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर गयी भैंस को हंकाते समय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
अलीगढ़ गभाना क्षेत्र के महरावल रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रैन की चपेट में आकर एक किशोर व भैंस की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खेत में चर रही भैंस बिदक जाने से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और किशोर उसे बचाने पहुंचा तभी ट्रेन आ जाने और उसकी चपेट में आ जाने से मौत हो गई।जवान क्षेत्र के बरई सुभानगढ़ी निवासी ओमप्रकाश उर्फ लाला राम हलवाई का 12 वर्षीय बेटा निशांत भैंस को जंगल में चराने गया था।कल दोपहर करीब पौने तीन बजे खेत में चरते समय भैंस बिदक गई और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। यह देख निशांत भी दौड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इसी बीच दिल्ली से गया जा रही महाबोधि एक्सप्रेस आ गई। भैंस व निशांत ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन कुछ देर तक खड़ी रही। फिर इंजन से मलबा निकालकर पायलट ट्रेन को लेकर गंतव्य को रवाना हो गई। आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। उधर हादसे की खबर पर स्वजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और बिना किसी कार्रवाई के किशोर के शव को लेकर घर चले गए। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं।