प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन:वीवीआइपी पर नहीं, पब्लिक पर दें ध्यान, नहीं होनी चाहिए असुविधा:अजय आनंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन:वीवीआइपी पर नहीं, पब्लिक पर दें ध्यान, नहीं होनी चाहिए असुविधा:अजय आनंद
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस का सुरक्षा प्लान तैयार हो चुका है। गैर-जनपदों से करीब डेढ़ सौ अधिकारी रविवार को अलीगढ़ आ गए। वहीं सुरक्षा के नोडल अधिकारी एडीजी पीएसी अजय आनंद व आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने फोर्स को पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वीवीआइपी पर नहीं, बल्कि पब्लिक पर पूरा ध्यान दें। लोगों को बिल्कुल भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनसे मधुर व्यवहार रखें। साथ ही मातहतों को ड्यूटी के बारे में समझा दें।लोधा में कार्यक्रम को लेकर रविवार को एसपीजी टीम की ओर से बताए गए संशोधनों के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। गैर-जनपद के अधिकारियों में लखनऊ से आइपीएस अनिकेत झा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। इनके अलावा 60 सीओ, 25 से अधिक एसपी, पीएसपी के 30 से ज्यादा अधिकारी भी शामिल थे। एडीजी, आइजी, डीआइजी समेत तमाम अधिकारियों ने पहले लोधा का निरीक्षण किया। इसके बाद शाम चार बजे से पुलिस लाइन में मीटिंग हुई, जो करीब तीन घंटे चली। यहां दोनों एडीजी, डीआइजी ने फोर्स को बताया कि गेट, हेलीपैड, मंच, पांडाल आदि जगहों पर किस तरह ड्यूटी करनी हैं। एंट्री प्वाइंट्स के अलावा सुपर जोन व शहर के हर इलाके के बारे में जानकारी दी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रेजेंटेशन देकर व्यवस्थापन प्लान के बारे में बताया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks