
अलीगढ़ इगलास क्षेत्र के मथुरा रोड पर गांव विसहुली मोड़ पर ट्रोला ने बस में मारी टक्कर, परिचालक की मौत, कई सवारियां घायल
अलीगढ़ इगलास में भागवत कथा के विश्राम के उपरांत गंगा स्नान कर लौट रहे गांव विसाहुली के ग्रामीणों से भरी बस में ट्रोला ने टक्कर मार दी। हादसा मथुरा रोड पर गांव विसहुली मोड़ पर बस मोड़ने के दौरान हुआ। सामने से आ रहे ट्रोला ने बस में पीछे की साइड टक्कर मार दी। हादसे में परिचालक की मौत हो गई, वहीं कई सवारियां घायल हो गई।विसाहुली निवासी अशोक कुमार ने गांव में भागवत कथा का आयोजन कराया था। आठ सितंबर को कथा का विश्राम हुआ था। रविवार को गांव से महिला, पुरुष व बच्चे बस द्वारा गंगा में कलश विसर्जित करने नरौरा के लिए गए थे। लौटते समय रात्रि नो बजे बस चालक ने मथुरा रोड पर गाड़ी को गांव विसाहुली के लिए मोड़ा था। इस दौरान मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रोला चालक ने बस के पीछे की साइड में टक्कर मार दी। ट्रोला की टक्कर के बाद बस विद्युत पोल से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।