
एटा – थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, सट्टा लगाते हुए 02 सटोरी 1195 रुपये व सट्टा पर्ची पेंसिल सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अलीगंज महोदय श्री राघवेंद्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण वह थानाअध्यक्ष श्री दिनेश सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए 02 सटोरी 1195 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 11.09.2021 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 सटोरिये को 1195 रुपये व सट्टा पर्ची पेंसिल सहित, गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नयागांव पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
- संजय पुत्र संतोष निवासी सराय आघात थाना नयागांव एटा
- साकिब पुत्र इश्तियाक निवासी सराय अहगत थाना नयागांव एटा। बरामदगी-
1- 1195 रुपये व सट्टा पर्ची पेंसिल। गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 मान सिंह
2-आरक्षी 896 पूरण सिंह