
कासगंज* कासगंज पुलिस ने किया सनसनीखेज चौकीदार हत्याकांड का खुलासा, 23 दिन पूर्व बीयर के गोदाम पर तैनात चौकीदार की गई थी गला रेतकर हत्याकांड, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,चौथा फरार, कब्जे से एक तमंचा करातूस, लूट की नकदी बरामदगी के अलावा बाइक बरामद बीयर गोदाम में लूट करने के उद्देश्य से घुसे थे लुटेरे, गिरफ्तार किये गये लुटेरे रहने वाले हैं अलीगढ के सदर कोतवाली के इंडस्ट्रियल वियर गोदाम का मामला।