
एटा- कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एटा ने जिला जज संदीप जैन के द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति किए जा रहे गलत शब्दों के प्रयोग एवं आचरण के विरुद्ध मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, सहित मुख्य न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय भारत को प्रस्ताव भेजकर स्वत संज्ञान लेकर जिला जज संदीप जैन के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद सहित सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को प्रस्ताव में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के द्वारा जिला अध्यक्ष संदीप जैन के विरुद्ध स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा गया है कि श्री जैन द्वारा एटा जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात से ही लगातार अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं गलत शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है। जिसके कारण बार एवं बैच के संबंध खराब हो रहे हैं और न्याय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।