स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड-19, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव हेतु निरंतर कार्यवाही जारी
शुक्रवार को जनपद के 12 ग्रामों में डेंगू, मलेरिया, कोविड19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु की गई कार्रवाई

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी ने सूचित किया है कि कोविड-19, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव हेतु 10 सितंबर को जनपद एटा की ग्राम तरगवा, जलेसर, घाई अलीगंज, कूल्हापुर जैथरा, बड़ागांव निधौली कला, कठोला, ऑन, मंडी समिति, शीतलपुर, सिलामई, घनश्यामपुर, बसई, कल्याणपुर, अवागढ़, नयाबास, मिरहची आदि ग्रामों में चिकित्सीय टीम भेजकर जांच एवं निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के 12 ग्रामों में की गई निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कुल ओपीडी 1149, कुल कोविड-19 जांच 2507, मलेरिया जांच 309, कुल डेंगू जांच रेपिड टेस्ट कार्ड 64, कुल डेंगू रैपिड टेस्ट कार्ड से संभावित पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1, सैंपल फॉर डेंगू एलाइजा टेस्ट 1 की कार्यवाही की गई।