बुलन्दशहर ब्रेकिंग
बुलंदशहर: डॉक्टर्स की कमी पर बोले सीएमओ बुलंदशहर विनय कुमार…

जनपद के सरकारी हॉस्पिटल्स में डॉक्टर्स की इतनी कमी है कि हड्डी वाले डॉक्टर से मजबूरन बुखार वाले मरीज़ का उपचार कराना पड़ रहा है।
जनपद के अस्पतालों में एमबीबीएस डॉक्टर के 258 हैं पद, महज़ 141 पदों पर डॉक्टर हैं तैनात, 141 एमबीबीएस डॉक्टर में से भी 10-12 डॉक्टर डिप्लोमा कोर्स के लिए रहते हैं बाहर।
सीएमओ के मुताबिक हर माह भेजी जाती है शासन के पास डॉक्टरों की कमी की रिपार्ट।
सीएचसी और पीएचसी में 40 स्पेसलिस्ट चिकित्सकों की है जगह, जबकि सीएचसी पीएचसी में 05 स्पेसलिस्ट डॉक्टर से चलाया जा रहा है काम।
जिला अस्पताल औऱ जिला महिला अस्पताल में भी 28 पदों की तुलना में महज़ 13 स्पेसलिस्ट डॉक्टर कर रहे हैं काम।