डॉक्टर्स की कमी पर बोले सीएमओ बुलंदशहर विनय कुमार…

बुलन्दशहर ब्रेकिंग

बुलंदशहर: डॉक्टर्स की कमी पर बोले सीएमओ बुलंदशहर विनय कुमार…

जनपद के सरकारी हॉस्पिटल्स में डॉक्टर्स की इतनी कमी है कि हड्डी वाले डॉक्टर से मजबूरन बुखार वाले मरीज़ का उपचार कराना पड़ रहा है।

जनपद के अस्पतालों में एमबीबीएस डॉक्टर के 258 हैं पद, महज़ 141 पदों पर डॉक्टर हैं तैनात, 141 एमबीबीएस डॉक्टर में से भी 10-12 डॉक्टर डिप्लोमा कोर्स के लिए रहते हैं बाहर।

सीएमओ के मुताबिक हर माह भेजी जाती है शासन के पास डॉक्टरों की कमी की रिपार्ट।

सीएचसी और पीएचसी में 40 स्पेसलिस्ट चिकित्सकों की है जगह, जबकि सीएचसी पीएचसी में 05 स्पेसलिस्ट डॉक्टर से चलाया जा रहा है काम।

जिला अस्पताल औऱ जिला महिला अस्पताल में भी 28 पदों की तुलना में महज़ 13 स्पेसलिस्ट डॉक्टर कर रहे हैं काम।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks