ALIGARH –
महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी का #विरोध_प्रदर्शन

आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि से आम जनमानस कराह उठा है लेकिन सरकार जनता की पीड़ा से बेखबर है। आज घोर #मंहगाई के #विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश #प्रभारी #विवेकबंसल जी पूर्व #विधायक के नेतृत्व में #रावणटीला स्थित #गोविन्दनगर से एक #विरोधप्रर्दशन शुरू हुआ जोकि #रावणटीला, #संजयगांधीकालोनी, #जैनपेट्रोलपंप जी0टी0 रोड़ होते हुये #एटाचुंगी पहुंचा। प्रदर्शनकारी #सरकारविरोधी एवं #मंहगाईविरोधी #नारेबाजी करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे । समापन स्थल पर माननीय #राष्ट्रपति जी को #संबोधित एक #ज्ञापन ए0सी0एम0 प्रथम को दिया। इस अवसर पर #विवेकबंसल जी ने कहा कि मार्च 2021 से लेकर आज तक सरसों के तेल में लगभग 100 रू0 प्रति किलो तक की वृद्धि हो गई है । चीनी लगभग 15 रू0 किलो मंहगी हो गई है । दालें 10 रू0 प्रति किलो से लेकर 25 रू0 प्रति किलो तक मंहगी हो गई है। गैस के मूल्यों में तो लगी हुई आग सर्वविदित है लेकिन सरकार इस दिशा में जनता को राहत देने के लिये कुछ नहीं कह रही है। भाजपा सरकार ने अपने चहेते जमाखोरों, मुनाफाखोरों को खुली छूट दे रखी है । उनके ऊपर सरकार का कोई नियंत्रण नही है क्योकि यह वर्ग भाजपा का कटटर सर्मथक है और भाजपा के शासनकाल में कमाई का कोई भी अवसर खोना नहीं चाहता । विरोध प्रदर्शन में उपस्थित सैकड़ों प्रर्दशनकारियों के साथ साथ प्रमुख कांग्रेसजनों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, युवा महानगर अध्काश उज़ैर दिलशाद, सनी प्रजापति, गोपाल शर्मा, अखिलेश भरद्वाज, राजवीर सिंह जादौन, जयवीर उपाध्याय, विष्णुदत्त गौड़, नरेन्द्र मिश्रा, प्रदीप रावत, प्रदीप शर्मा, ताज मौहम्मद मेव, नरेश, जयभान गौड़, पंकज यादव मास्साब, गौरव सविता, राजू, गिरीश चंद शर्मा, आदि मौजूद थे।