
अलीगढ़ में एडीए ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए आवासीय व व्यावसायिक भवनों का निर्णाण को किया सील
अलीगढ़ में बिना नक्शा स्वीकृत कराए आवासीय व व्यावसायिक भवनों का निर्णाण कराने वालों के खिलाफ अलीगढ़ विकास प्राधिकरण अभियान शुरू कर दिया है।विभागीय अफसरों ने दल-बल के साथ साथ पहुंचकर ऐसे चार निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया।उपाध्यक्ष गौरांग राठी के निर्देशन में अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया ने प्राधिकरण स्टाफ व क्वार्सी पुलिस के साथ सबसे पहले धौर्रा माफी पुलिस चौकी के पास पहुंचकर 150 वर्ग गज में भूतल व तीन मंजिल के लिए आवासीय निर्माण होता पाया, जिसे सील कर दिया गया। निर्माणकर्ता इमरान ने नक्शा स्वीकृत नहीं कराया था।इसी तरह महेशपुर रजबहा रोड के पास जावेद बिना नक्शे के 250 वर्ग गज में भूतल पर व्यावसायिक व आवासीय निर्माण करा रहा था। इसे सील किया गया। यहीं पर ओवर ब्रिज के पास 300 वर्ग गज में बेसमेंट, भूतल व दो मंजिल के लिए व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। निर्माणकर्ता पप्पू भी नक्शा नहीं दिखा पाया। रजा नगर क्वार्सी बाईपास के निकट बब्बन व शब्बीर द्वारा रोड की पटरी पर दो दुकानों का निर्माण करा रहे थे। इस निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा, फिलहाल दुकान संचालित न हो पाएं, उन्हें सील कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा। ऐसे भवनों को सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होगी।