कानपुर नगर में कमिश्नररेट लागू होने पर भी पत्रकार हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे

कानपुर नगर में पत्रकार का उत्पीड़न होने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है 26 जून 2021 को भी थाना रायपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित महिला की मदद करने पहुंचे पत्रकार नफीस खान पर भी जानलेवा हमला हुआ था
मामला है कानपुर नगर के बर्रा थाने का
कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी दबंगों को नहीं पुलिस का तनिक भी डर..
निरंकुशता की हद हो गयी दबंगों का कहर लगातार जारी है..
सेंट्रल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी समेत कुछ लोगों पर हुआ जानलेवा हमला..
बर्रा 6 में नशेबाजी करने वाले दबंगों ने किआ लहूलुहान..
विकास बंगाली नाम के दबंग ने साथियों संग मचाया उत्पाद..
बर्रा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला..
अब देखने वाली बात यह होगी नए बर्रा इंस्पेक्टर अजय सेठ पूरे मामले पर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं सूत्रों से जानकारी मिल रही है थाना प्रभारी बर्रा कानपुर नगर के द्वारा छह लोगों पर की जा रही कड़ी कार्यवाही