
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे अलीगढ़, घोषणा पत्र पर मंथन शुरू
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद घोषणा पत्र के लिए अलीगढ़ में मंथन कर रहे हैं। वे सुबह से ही लोगों से मुलाकात और मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा में जुटे हैं।जिलाध्यक्ष संतोष सिंह जादौन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है, जो प्रत्येक जिले में जाकर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर घोषणा पत्र में शामिल कर रही है। इसी घोषणा पत्र के लिए अलीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की समिति पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में आई है। इसमें सुबह खैर थाने के पास गायों की सुरक्षा के लिए विचार विमर्श करेगी। इसके बाद जीटी रोड स्थित फल मंडी में व्यापारियों से बातचीत की। दीवानी स्थित सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल के नेतृत्व में वकीलों से चर्चा की जानी है। इसके बाद अलीगढ़ में अमीर निशां के व्यापारियों से बातचीत की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस की रीति नीति पर चर्चा की जानी है।