
13 साल से फरार इनामी गोकश व गैंगस्टर सावेज उर्फ बिट्टू को किया गिरफ्तार
अलीगढ़।थाना क्वार्सी टीम के 13 वर्ष से फरार अभियुक्त सावेज उर्फ बिट्टू पुत्र अबरार चौधरी को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर धौर्रामाफी रोड से गिरफ्तार किया है क्वारसी इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वर्ष 2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध में थाना पर धारा 429 भादवि, 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त संगठित गिरोह के रूप में समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहकर अपने व अपने परिवार के भरण पोषण हेतु अनुचित धनोपार्जन हेतु गोवध जैसी घटनायें कारित करता था जिसके संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसमें अभियुक्त सावेज उर्फ बिट्टू के विरूद्ध मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया तब से अभियुक्त सावेज उर्फ बिट्टू गैंगस्टर एक्ट के उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया था।