
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राइमरी विद्यालयों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
अलीगढ़ में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नगर क्षेत्र अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज, धनीपुर ब्लॉक के गांव अलीपुर, कमालपुर एवं कोछौड़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से नि:शुल्क कैम्प की व्यवस्था की गई।प्रमुख सचिव नितिन रमेश एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने जनपद के देहात क्षेत्र के कमालपुर और कोछौड़ में निरीक्षण किया गया। जिसके तहत संचारी रोग नियंत्रण को रोकने के लिए उपायों के बारे में अवगत कराया गया।कैम्प में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय, डिप्टी सीएमओ डॉ एसपी सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में राष्ट्रीय पोषण महा पर गर्भवती महिलाओं को प्रमुख सचिव द्वारा पोषण आहार वितरित किया गया और धात्री महिलाओं नवजात शिशुओं, बच्चों तथा वृद्धों का उपचार करते हुए नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में खून की जांच तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर ग्राम कोछौंड़ा में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बड़ी उत्साह के साथ टीकाकरण के लिए भीड़ दिखाई थी ।