कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली

पुलिस अधीक्षक ने किया चार हत्याकांड का खुलासा, महिला सिपाही सहित छह गिरफ्तार।
कासगंज पुलिस ने किया चार हत्या कांड का बहुर्चचित खुलासा,
प्रेमिका सिपाही के प्यार में अंधे युवक ने पत्नी, दो बच्चे सहित एक दोस्त का किया था कत्ल,
पत्नी सहित दो बच्चो की थी नोएडा में हत्या
हत्या कर शव को दफनाया था वैसमेंट में ,
दोस्त की गला और हाथ काटकर की थी कासगंज में हत्या,
राकेश ने दोस्त की हत्या के दौरान अपना आईडेंटिटी कार्ड और छोडे थे अपने कपडे,
राकेश के पिता ने ससुरालियों पर लिखाया दहेज हत्या का मामला,
प्रेमिका सिपाही सहित छह अभियुक्त गिरफ्तार,
14 फरवरी 2018 को आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम,
राकेश ने शातिर तरीके से दिया था घटना को अंजाम ,