
एटा-दिल्ली डिफेंस में नौकरी करने वाली साबिया सैफी की मौत के बाद एटा के सैफ़ी समाज ने किया प्रदर्शन,
दिल्ली डिफेंस में नौकरी करने वाली साबिया सैफी की मौत के बाद एटा का सैफ़ी समाज ने प्रदर्शन के बाद ADM प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,
ADM को ज्ञापन देकर की साबिया के हत्यारों को फांसी की मांग
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,
दर्जनों की संख्या में सैफ़ी समाज के लोगो ने कलेक्ट्रेट पर ADM को ज्ञापन सौंपने के बाद की नारेबाजी,
साबिया के हत्यारों को फांसी दो-फांसी के लगाए नारे,
ज्ञापन में प्रसपा जिला अध्यक्ष सराफत हुसैन काले, सैफी समाज जिला अध्यक्ष ज़हीर सैफी, मोहम्मद वारिस सैफी, सुभान सैफी, इम्तियाज सैफी,आसिफ सैफी, इलियास सैफी, छोटू सैफी, जाबेद सैफी, एवं बड़ी तादात में चेक ही समाज के लोग रहे मौजूद