
अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में मैक्स ने बाइक सवार तीन भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत
अलीगढ़ अकराबाद जीटी रोड पर कल रात बाइक सवार तीन भाइयों को मैक्स ने टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौत हो गई। दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा है।मानई के मजरा नगला कमल निवासी चंद्रकेश पुत्र परनात सिंह यादव, चचेरा भाई विनय कुमार शराब के ठेका पर सेल्समैन का काम करते थे। रविवार को उनका तीसरा भाई नीतू भी किसी काम से कस्बा में आया हुआ था। रात को ठेका बंद होने के बाद तीनों एक बाइक से घर जा रहे थे। कस्बा के निकट एक पेट्रोल पंप के पास रात 11 बजे मैक्स गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रकेश 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे उसके दोनों चचेरे भाई घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।