
अलीगढ़ में नगर निगम ने खाली कराया अपना पुराना कार्यालय, चस्पा कराए नोटिस
अलीगढ़ में नगर निगम को अपने पुराने कार्यालय की सुध आखिल आ ही गई। बारहद्वारी स्थित इस कार्यालय पर मालवाहक वाहनों का जमावड़ा रहता था। बाजार में माल ढोने आने वाले वाहन यहीं खड़े हो रहे थे। ड्राइवरों के यहां शराब पीने, हुड़दंग करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। निगम कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया तो शिकायतें सही पाई गईं। तब नगर आयुक्त गौरांग राठी के आदेश पर निगम के प्रर्वतन दल ने वाहनों को बाहर कराकर पुराने कार्यालय को खाली कराया। पुराने कार्यालय परिसर में शापिंग कांप्लैक्स बनाने की योजना है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराएंगे।