
एटा28अगस्त। विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र कुमार जैन ने कहाँ कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस प्रकार धर्म विशेष क आतातायी लोगों का आपसी संघर्ष चल रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि उस धर्म का पतन निश्चित है विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण विश्व के हिंदुओं मे जन जागरण अभियान चलाकर धर्म के लिए निष्ठावान एवं कर्तव्यनिष्ठ नौजवानों की फौज खड़ी करेगा जो समय आने पर धार्मिक आताताइयो से लड़ने का काम करेगी।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा जी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के संगठनात्मक रचना में पुंज बनाकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता पहुंचे इस योजना को बनाने का मंत्र मनोज जी ने दिया श्रीमान मनोज जी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत द्वारा प्रत्येक प्रखंड में समिति की रचना बनाकर संगठन शक्ति के पुंज सत्संग प्रत्येक इकाई पर किया जाए बैठक का संचालन प्रांत मंत्री राजीव सिंह ने किया एवं अध्यक्षता प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर एवं उपाध्यक्ष योगेश बहन जी ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में विभागाध्यक्षअरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक मैं एटा विभाग के बजरंग दल के विभाग संयोजक देवेंद्र लोधी को दायित्व मुक्त कर दिया गया है उनके स्थान पर कासगंज के मोहित गुप्ता को विभाग संयोजक बजंरग दल एटा विभाग घोषित किया गया।
बैठक में प्रांत संगठन मंत्री सुनील जी,सह संगठन मंत्री आर्यन जी, सहमंत्री जगपाल जी, धर्म प्रसार प्रमुख मान सिंह जी, राघवेंद्र जी राजेंद्र सिंह फौगाट, वीरेंद्र दावसे, प्रांत संयोजक बजरंग बजरंग दल राकेश त्यागी, प्रांत सुरक्षा प्रमुख नारायण उपाध्याय, प्रांत सत्संग प्रमुख अभय प्रताप, दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजक शशिवाला, मातृशक्ति सयोजिका हिमाचल सिंह,मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की व्यवस्था में कार्यकारी अध्यक्ष विहिप दिलीप पचौरी, दीपक कुशवाह अनुज दीक्षित. हरीश प्रताप सिंह,नितेश जोशी, पंकज राठौर ,रामू राजपूत ,दीपक भारद्वाज ,प्रभात कुलश्रेष्ठ ,सुभाष पाल, सौरभ सोलंकी,आशीष चौहान आदि उपस्थित रहे।