एक सटोरी 520 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार

एटा – थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, सट्टा लगाते हुए एक सटोरी 520 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज महोदय श्री राघवेंद्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए एक सटोरिए को 520 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 27.08.2021 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 सटोरिये को 520/- रुपये व सट्टा पर्ची सहित ग्राम अलीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नयागांव पर मु0अ0सँ0 136/2021 धारा 13 सट्टा अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-

  1. मौ आयाज हुसैन पुत्र मौ एजाद हुसैन निवासी अलीपुर थाना नयागांव एटा बरामदगी-
    1- 520 रुपये व सट्टा पर्ची। गिरफ्तार करने वाली टीम
    1- उ0नि0 मनोज कुमार
    2- आरक्षी 982 नितिन कुमार
    3- आरक्षी 1520 नितिन खाटियान

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks