एमपी : बहू की अग्निपरीक्षा ! पति को वश में करने के शक में सास ने दो बच्चों की मां को दहकते अंगारों पर चलवाया, लोगों में आक्रोश तथाकथित बाबा बोला- दोषी होगी तो भस्म हो जाएगी

सूबे के छिंदवाड़ा में एक महिला ने अपनी बहू को इसलिए अंगारों पर चलने को मजबूर कर दिया, क्योंकि उसे शक था कि बहू ने अपने पति को खिला-पिलाकर अपने वश में कर लिया है। इस मामले में पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
घटना छिंदवाड़ा के सौंसर ब्लॉक में रामाकोना गांव की है। सुनंदा की शादी 8 साल पहले मोहखेड़ के मउ निवासी पंजाब राव से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ समय से घर में विवाद चल रहा है। सास का आरोप था कि सुनंदा ने कुछ खिला कर पंजाब राव को वश में कर लिया है। उसने बाबा सुनील के यहां इसकी अर्जी लगाई थी। लोगों का मानना है कि बाबा का काम अर्जियों पर सुनवाई करके उसका निराकरण बताना है। मोहर्रम के दिन बाबा ने दोनों पक्षों को बुलवाया।
इसी क्रम में बाबा ने कुछ बोलकर महिला को अंगारों पर चलने का आदेश दे दिया। बोला- अगर यह माई गलत है, तो वह अंगारों में जलकर खाक हो जाएगी। सुनंदा ने खुद को पाक साबित करने के लिए दहकते अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा दी। इस दौरान पति पंजाब राव, सास और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। पति ने अंधश्रद्धा की वजह से जुबान तक नहीं खोली।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। सौंसर एसडीओपी एसपी सिंह ने कहा कि घटना का संज्ञान लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। इसमें सभी पक्षों के बयान लिए जा चुके हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं।