गर्भवती महिलाएं कोविड टीका अवश लगवाएं –
-कोविड-19 संक्रमण से समय पूर्व प्रसव का जोखिम
एटा,17 अगस्त 2021।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाना बहुत आवश्यक है। टीका कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे बेहतर विकल्प है। गर्भवती महिलाएं भी अब कोरोना की वैक्सीन लगवा सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने संबंधी मंजूरी दे दी गई है। गर्भवती महिलाएं को-विन ऐप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधा जाकर वैक्सीन लगवा सकती हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम सिंह ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे अच्छा हथियार है। ऐसे में गर्भवती महिलाएं को भी संक्रमण होने का अधिक खतरा है कोरोना से बचाव के लिए आगे आकर शीघ्र अपना टीकाकरण करवा लेना चाहिए। इससे न केवल मां के शरीर में बल्कि बच्चे के लिए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी और मां एवं शिशु दोनों ही कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बच सकेंगे। साथ ही टीका लगवाने के बाद माता भी कोरोनावायरस के डर से मुक्त रहेंगी। यदि मां के अंदर संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी, तो यह बच्चे को भी संक्रमण से बचाएगी।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण होने पर इसका असर गर्भ में पल रहे भ्रूण पर हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि गर्भवती महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहें व कोविड के खिलाफ चल रहे टीकाकरण में शामिल हो व टीका लगवा लें। इसके साथ ही ऐसी महिलाएं जो स्तनपान करा रही है, वह भी बिना किसी झिझक के टीका लगवा सकती हैं। टीका सभी की सुरक्षा के लिए है व पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद स्तनपान कराने वाली महिला बिना किसी डर के बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं। यदि वैक्सीन लगने के बाद हल्का बुखार भी है तब भी बच्चे को स्तनपान कराया जा सकता है।
डीआईओ ने बताया कि उच्च रक्तचाप व मोटापा से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को टीका को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसी महिलाओं में संक्रमण के लक्षण होने पर वह गंभीर रूप से बीमार हो सकती है अथवा मौत का खतरा तक हो सकता है। इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है।