मथुरा फ़्लैश ।
मथुरा । एक्सप्रेसवे पर पुलिस बदमाशो के बीच मुठभेड़ ।

आगरा से नोएडा वाली ट्रैक पर हुआ आमना सामना ।
मुठभेड़ मर 10 – 10 हज़ार के दो इनामिया बदमाश घायल ।
बिहार व नोएडा के रहने वाले है सखील व राजू बिहारी ।
गैस एजेंसी पर 168 सिलेंडर लूट मामले में चल रहे थे वांछित ।
आरोपियों पर दिल्ली, पंजाब , हरियाणा , राजस्थान में भी दर्ज है मुकदमे ।
थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 69 पर हुई मुठभेड़ ।
मथुरा – 1 करोड़ 5 लाख लूट मामले में लगे अहम सुराग ।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई लुटेरों की तस्वीर ।
पुलिस ने जारी किए बदमाशो के फोटो व वीडियो ।
पहचान बताने वाले को मिलेंगे 25 हजार रुपए का इनाम ।
Adg जोन व IG आगरा रेंग खुद कर रहे मामले कि मोनिटरिंग ।
करीब 300 पुलिसकर्मी अलग अलग टारगेट पर कर रहे काम ।
पुलिस की नाक का सवाल बनी 1 करोड़ 5 लाख की लूट ।
सोमवार को दिनदहाड़े कोतवाली क्षेत्र में हुई थी लूट की वारदात ।