“नियुक्त पत्र पाकर खिले नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे”

एटा – जिले में पांच में से चार शिक्षकों को डीएम, विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से जनपद एटा से चयनित हुए पांच अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश पर जनपद एटा से प्रवक्ता के रूप में चयनित सारिका शाक्य, रवेन्द्र सिंह एवं सहायक अध्यापक के रूप में चयनित रंजना यादव, समीक्षा को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं।