” हाईस्कूल-इंटर परीक्षाफल में त्रुटियों को 16 तक दूर करा सकेंगे “

एटा – परिषदीय परीक्षा वर्ष 2021 हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में त्रुटियों के निस्तारण के लिए 16 अगस्त तक सूचना भेज सकते हैं। यह जानकारी डीआईओएस मिथलेश कुमार ने दी है।
डीआईओएस ने बताया कि परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में कठिनाइयों, उनकी समस्या के निराकरण के लिए अपना प्रार्थना पत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को ऑनलाइन, पंजीकृत डाक से भेजें। प्रार्थना पत्र भेजे जाने की अंतिम 11 अगस्त के स्थान पर 16 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।