
एटा।9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर चोबसिंह धनगर द्वारा 106 जलेसर विधानसभा, में भाजपा गद्दी छोड़ो के साथ साथ महगाई, बेरोजगारी भ्रस्टाचार पेट्रोल डीज़ल पर बड़ी कीमत , महिला सुरक्षा, किसान काले कानूनों के मुद्दों को लेकर जलेसर विधानसभा में 5 किलोमीटर मुसलादार वारिश में जोश के साथ पैदल मार्च प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित एटा प्रभारी के साथ साथ आज के कार्यक्रम के इंचार्ज पूर्व विधायक प्रेमपाल सम्राट, जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोदी, ब्लॉक अध्यक्ष निधौलीकलां क़याम बरकाती, अवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, जलेसर ब्लॉक अध्यक्ष भूरी सिंह दिवाकर, महासचिव अमित अग्रवाल, महासचिव भगवान स्वरूप प्रजापति, सचिव नौसाद अली, सत्यदेव शर्मा , राजेश वर्मा, रामदास लोधी, देवेंद्र माहौर, पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद , पन्ना लाल बघेल, धनपाल बघेल, डॉ० ललित बघेल आदि सैकड़ो लोग मोजूद थे।