
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली बडी सफलता, जैथरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 08 अवैध तमंचे, 04 कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, अभियुक्त राजेश पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम। दिनांक 04.08.2021 को थाना जैथरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बनियाढारा तिराहे से मौहकमपुर की तरफ जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है इस सूचना पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामातलाशी से 08 अवैध तमंचे, 04 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए तथा मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये हैं। जिस के संबंध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना जैथरा पर मुअसं- 348/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम राजेश, मुअसं- 349/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अजीत, मुअसं- 350/2021 धारा 5/25 आयुध अधिनियम बनाम राजेश व अजीत पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण बिंदु-
- अभियुक्त राजेश पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है जिस पर थाना सकीट में पहले से कई आपराधिक अभियोग दर्ज हैं।
- अभियुक्त राजेश द्वारा बताया गया कि उसने हाल ही में अभियुक्त अजीत के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाने का काम शुरू किया था, ताकि वह देहात क्षेत्र में इनको बेचकर अच्छा पैसा कमा सके।
- इनके द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण जंगलों में छुपकर जगह बदल बदलकर किया जाता था।
- विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है इसलिए चुनाव में असलहों की मांग बढ़ जाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा मात्र में बनाकर उन्हें ऊँचे दामों में बेचते
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- राजेश पुत्र गंगासिंह यादव निवासी गुडरिया थाना सकीट जिला एटा, उम्र करीब 40 वर्ष
- अजीत पुत्र राकेश निवासी उसमीदा थाना ओँछा जिला मैनपुरी, उम्र करीब 25 वर्ष
अभियुक्त राजेश का आपराधिक इतिहास –
- मुअसं- 58/2016 धारा 307, 323, 394, 452, 504, 506 भादंवि थाना सकीट जनपद एटा।
- मुअसं- 100/2019 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सकीट जनपद एटा।
- मुअसं- 101/2019 धारा 307 भादंवि थाना सकीट जनपद एटा
- मुअसं- 253/2018 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 थाना सकीट जनपद एटा।
- मुअसं- 254/2018 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सकीट जनपद एटा।
- मुअसं- 350/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना जैथरा
- मुअसं- 348/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जैथरा
अभियुक्त अजीत का आपराधिक इतिहास-
- मुअसं- 350/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना जैथरा
- मुअसं- 349/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जैथरा
बरामदगी-
- 8 अवैध तमंचा देशी 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर।
- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकऱण – ड्रिल मशीन , हथौडा ,छैनी ,पत्ती ,पंखा , वर्मा ,नट , नाल के टुकडे आदि ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष जैथरा श्री सुधीर कुमार राघव
- उ0नि0 चरन सिंह
- का0 राहुल लौर
- का0 सौरभ तोमर
- का0 सतेन्द्र कुमार
- का0 कृष्णगोपाल (चालक )