चुनाव निशान आवंटन के बाद अब शुरू है चुनावी घमासान!

पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों को चुनाव निशान आवंटन के बाद अब शुरू है चुनावी घमासान!

प्रतापगढ़ में मंगरौरा का पंचायत चुनाव होगा दिलचस्प।

दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल बना पंचायत चुनाव।

मंगरौरा द्वितीय जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इलाके के बड़े व्यवसायी स्व बच्चा साहू की पुत्रबधू ममता जायसवाल मांग रहीं वोट।

मदाफरपुर बाजार निवासी व व्यवसायी शैलेन्द्र जायसवाल की पत्नी हैं ममता जायसवाल।

गमला चुनाव निशान बताकर डोर टू डोर व्यवसायी घराने की प्रतिष्ठा बचाने को ममता कर रहीं जनसपंर्क।

मदाफरपुर ग्राम पंचायत चुनाव में भी घमासान।

इलाके के युवा समाजसेवी व सोना इलेक्ट्रॉनिक के मालिक धर्मेन्द्र उपाध्याय भी परिवारिक प्रतिष्ठा बचाने को मांग रहे वोट।

युवाओं के साथ ही हर वर्ग में लोकप्रिय धर्मेन्द्र अपना चुनाव निशान कैरम बोर्ड दिखाकर मदाफरपुर का सम्मान बचाने को मांग रहे वोट।

मदाफरपुर के बड़े व्यवसायी के शोषण से ग्रामपंचायत को मुक्त कराकर सम्मान बहाल कर पिछड़ापन दूर करने का धर्मेन्द्र कर रहे वादा।

मंगरौरा त्रितीय जिला पंचायत सदस्य पद पर घमासान।

गत चुनाव में मामूली अंतर से अपनी हार का बदला लेने को दिग्गज नेता इंद्रदेव तिवारी ने प्रचार किया तेज।

नये नारों के साथ अपना कलम दवात चुनाव निशान बताकर इलाके की प्रतिष्ठा बचाने के लिये मांग रहे वोट।

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के धुर विरोधी माने जाने वाले व जिले के नेता इंद्रदेव तिवारी विकास और इलाके के सम्मान को बता रहे चुनावी मुद्दा।

बसपा समर्थित धनंजय पांडेय चुनाव निशान क्रेन दिखाकर इलाके के विकास के लिए मांग रहे वोट।

भाजपा समर्थित अखिलेश मिश्र चुनाव निशान आरी दिखाकर पार्टी के विकास पर मांग रहे वोट।

चुनाव निशान मिलने के बाद जिले का चुनावी पारा गर्म।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks