बीजेपी विधायक मारहरा के भाई बाल- बाल बचे।

एटा।बीजेपी विधायक मारहरा के भाई बाल- बाल बचे।बाइक से घर जाते समय सांड के अचानक सड़क पर आ जाने से हुई दुर्घटना एटा-बीजेपी से मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह के भाई रविंद्र सिंह पुत्र वृंदावन सिंह निवासी अम्बरपुर कोतवाली देहात आज अपने कार्य से निवृत होकर घर वापस लौट रहे थे।कि जीटी रोड पर जैन धर्म कांटा के पास बैठे हुए साँडों के समूह में से 1 साँड इनकी मोटरसाइकिल की ओर भागा। अचानक साँड के आ जाने से रविंद्र सिंह बुरी तरह मोटरसाइकि सहित गिर गये।और लगभग 20 मिनट तक बेहोशी की हालत में गंभीर अवस्था में सडक पर छटपटाते रहे।हालांकि पीछे से आने वाले लोगों ने उन्हें पहिचान लिया और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें उपचार दिया।जिला अस्पताल में रविंदर की धर्म पत्नी और बेटी भी आ गई थी।चिकित्सकों स्थिति सामान्य बताई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks