
मुहल्ला कायस्थबाडा कृष्णा कोंवेंट स्कूल पर बाईक सवार बदमाशों ने महिला के संग की दिनदहाडे़ लूट ,पुलिस तलाश रही अज्ञात बदमाशों को।
लूट व छिनेती रुकने का नाम नहीं ले रही है। ओर बदमाशों के हौसलें बुलंद होते नजर आ रहे है।
इसी प्रकार की एक घटना उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में मुहल्ला कायस्थबाडा में कृष्णा कोंवेंट स्कूल के पास दिनदहाडे़ 2 अज्ञात बाईक सवारों ने महिला के साथ की लूट, 7 माह की बच्ची की खींची टाँग, शोर मचाने पर भागे बदमाश। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
पीडित परिवार की महिला सौनी पत्नी ने बताया कि हम लोग मुहल्ला कायस्थबाडा में शिबबो बिजली वालों के मकान में किराये पर रहते हैं आज में दि0- 16 मार्च 2021 की दोपहर 3 बजे के लगभग अपनी 7 माह की बच्ची को लेकर कमैटी की किश्त जमा करने मुहल्ला हरिशाह की तरफ जा रही थी उसी समय समय मुहल्ला कायस्थबाडा के कृष्णा कोंवेंट स्कूल के पास 2 बाईक सवार बदमाशों ने मेरे बैग पर झपट्टा मारा मैने बैग को नही देने पर उन बाईक सवारों ने मेरी बच्ची की टाँग पकड़ कर गोद से खींच ली तो मेने बच्ची को जैसे लेने का प्रयास किया तभी उन बदमाशों ने मेरा बैग छीन कर 9 दो 11 हो गये। ओर बताया की मेरे उस बैग में एक 12 हजार रुपये के लगभग का व 850 रुपये थे। तभी मैने शोर मचाया तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गये ओर पुलिस को भी फोन किया तभी पुलिस भी घटना स्थल पर जा पहुंची ओर आस – पास के सी0 सी0 टी0वी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये मगर पुलिस के कुछ भी हाथ नहीं लगा।
नगर कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है जल्द ही उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।