
(फरूखाबाद*)*घर के बंटबारे में दो सगे भाई भिड़े। दो व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल*।
कायमगंज नगर के फिरोज, हारून पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी चिलांका को सगे भाई ने मारपीटकर घायल कर दिया। फिरोज़ के अनुसार भाई हफ़ीज़ व भाभी नगमा घर के बंटवारे के लिये आये दिन मारपीट व गालीगलौज करते रहते हैं। आज फिर भाई हफीज़ व भाभी नगमा व भतीजे ने हम दोनों भाईयों के साथ गालीगलौज कर मारपीट कर दी।फिरोज़ ने मारपीट करने की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों लोगों को चिकित्सीय परीक्षण के लिये कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भेजा।