
दिल्ली।कल से जो फेसबुक और व्हाट्सएप पर फोटो वायरल हो रहा है और लाल किले पर जो झंडा लगा रहा है उसका संबंध बीजेपी से बताया जा रहा है क्या बीजेपी किसान आंदोलन को दबाना कुचलना और बदनाम करना चाहती है आंदोलन में अपने चमचों को भेजकर किसानों का नाम बदनाम कर रही है बीजेपी
किसानआंदोलन से बैकफुट पर आयी पूंजीपतियों की हितेषी सरकार प्रोपेगैंडा रच रही है जिसमे सत्ता की दलाल गोदी दरबारी सम्प्रदायिक मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है
मीडिया को सवाल सत्ताधारी सरकार से करनी चाहिए कि आखिर कोई हुड़दंगी क्यों और कैसे लाल किला के अंदर घुसा जबकि वहाँ भयंकर सुरक्षा रहती है हुड़दंगी दीपसिध्दू कौन है जिसकी तश्वीर ढाई किलो हाँथ वाले बीजेपी सांसद सन्नी देओल गृहमंत्री अमित शाह व PM मोदी के साथ वायरल हो रही है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
सत्ता की दलाल गोदी दरबारी मीडिया जवाब दो या सवाल सत्ता दल से पूछो या नही तो पत्रकारिता छोर दो
देश की जनता को उल्लू ना बनाओ जनता सब देख रही है समझ रही है
असली और नकली रास्ट्रवादी में कौन यहाँ दाल में काला नही पूरी दाल ही काली है भाई
जय जवान जय किसान