MP में हुआ बड़ा साइबर अटैक, WhatsApp हैकिंग से कंटेंट चोरी कर ब्लैकमेलिंग की साजिश

मध्य प्रदेश में हैकर्स ने साइबर अटैक किया है. लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर उनके कंटेंट को चोरी करने के बाद ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी की साजिश रची गई है. राजधानी भोपाल में एक दिन में 40 से ज्यादा व्हाट्सएप हैक की शिकायतें आई हैं. साइबर पुलिस को जामताड़ा मॉड्यूल पर शक है. भोपाल में 40 से ज्यादा लोगों के व्हाट्सएप को हैक करने के मामले सामने आए हैं. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोपाल एएसपी रजत सकलेचा ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों के लिए आम जनता को लेकर एक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कि बगैर सोचे-समझे किसी को ओटीपी शेयर न करें. सावधानी से साइबर अपराधियों से निपटा जा सकता है. पुलिस को जामताड़ा मॉड्यूल पर शक है. साथ ही ये गैंग ब्लैकमेल और धोखाधड़ी कर सकती है.