कार्य सरकार में बाधा डाल सरकारी कागजात फाड़ने व लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

एटा ~ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लेखपाल के साथ मारपीट, कार्य सरकार में बाधा डाल सरकारी कागजात फाड़ने व लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं - 893/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506, 332, 353, 392, 427, 171(ग) भादंवि एवं 3(2)(e) sc/st act भादंवि की घटना में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 22.12.2020 को वादी श्री वीनेश कुमार (लेखपाल) पुत्र श्री वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी हाल लेखपाल तहसील सदर एटा कोतवाली नगर जनपद एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि दिनाक 22.12.2020 को समय करीब 04.00 बजे शाम वादी अपने आवास कैलाश गंज पर बैठकर मतदाता सूची की पुनरीक्षण कर रहा था उसी समय राजपाल पुत्र रणवीर सिंह, दीपक पण्डित व विशाल पुत्रगण उमेश, विमल कुमार पुत्र खेचरपाल व नीपू पुत्र रामवीर निवासी ओनघाट थाना बागवाला जनपद एटा अपने साथ करीब आठ दस लोगों के साथ नाजयाज अवैध असलहा व लाठी डंडों के साथ जबरजस्ती घर में घुसकर मारपीट की और जातिसूचक शब्द बोलकर धमकी दी कि हमारे हिसाब से वोट बढ़ा नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 893/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506, 332, 353, 392, 427, 171(ग) भादवि एवं 3(2)(e) sc/st act भादवि पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। दिनांक 23.12.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता :-
1- राजपाल सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी ओनघाट थाना बागवाला जनपद एटा।
2- दीपक पंडित पुत्र श्री उमेश निवासी ओनघाट थाना बागवाला जनपद एटा।

गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 06/1992 धारा 307 भादवि थाना बागवाला जिला एटा
  2. मु0अ0सं0 241/1992 धारा 3/6 परीक्षा अधिनियम थाना बागवाला जिला एटा
  3. मु0अ0स0 61/1993 धारा 307 भादवि थाना बागवाला जिला एटा
  4. मु0अ0स0 121/1994 धारा 457/511 भादवि थाना बागवाला जिला एटा
  5. मु0अ0स0 122/1994 धारा 457/380 भादवि थाना बागवाला जिला एटा
  6. मु0अ0सं0 201/1994 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला एटा
  7. मु0अ0सं0 345/1994 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला एटा
  8. मु0अ0सं0 141/1995 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जिला एटा
  9. मु0अ0सं0 140/1995 धारा 364 भादवि थाना बागवाला जिला एटा
  10. मु0अ0सं0 392/1995 धारा 364 भादवि थाना बागवाला जिला एटा
  11. मु0अ0सं0 83/1996 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना बागवाला जिला एटा
  12. मु0अ0सं0 115/2009 धारा 110 जी थाना बागवाला जिला एटा
  13. मु0अ0सं0 430/2010 धारा 110 जी थाना बागवाला जिला एटा
  14. मु0अ0सं0 578/2010 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्टा थाना बागवाला जिला एटा
  15. मु0अ0स0 435/2016 धारा 110 जी थाना बागवाला जिला एटा
  16. मु०अ०सं० – 06/1992 धारा 307 आईoपी०सी० थाना गंजडुंडवारा कासगंज
  17. मु0अ0सं0 – 241/1992 धारा – 3 यू०पी० गुण्डा एक्ट थाना गंजडुंडवारा कासगंज
  18. मु०अ०सं० – 61/1993 धारा 395,397 आई०पी०सी० थाना गंजडुंडवारा कासगंज
  19. मु0अ0सं0-31/1993 धारा 307 आई०पी०सी० थाना गंजडुंडवारा कासगंज
  20. मु०अ०सं० 140/1995 धारा – 364 ए आई०पी०सी०थाना गंजडुंडवारा कासगंज
  21. मु०अ०सं०- 617/2019 धारा 3/4 उ०प्र० गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
  22. मु०अ०सं०- 682/2019 धारा 17(3) भा०शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर एटा
  23. मुoअ०सं० – 115/1999 धारा – 323,307 आई०पी०सी० थाना बागवाला एटा
  24. मु०अ०सं० 98/2000 धारा 110 जी एक्ट थाना बागवाला एटा
  25. मु०अ०सं० – 276/2004 धारा – 110 जी एक्ट कोतवाली नगर एटा
  26. मु०अ०सं० 267/2004 धारा – 395,397 भादंवि कोतवाली नगर एटा
  27. मु0अ ० 0 1062/2013 धारा 420, 467, 468, 471, 384. 386, 506, 120बी, आई०पी०सी० थाना कोतवाली नगर एटा
  28. मु0अ0सं0-1172/2013 धारा 147, 148, 149, 427, 447, 452, 506 आई०पी०सी० थाना कोतवाली नगर एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks