गांधी जी की जयंती पर कार्यालय पर गोषठी आयोजित की

देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 103 वी जयंती के अवसर पर आज गाजियाबाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव जी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करें जयंती मनाई। इनिदरा गांधी जी की जयंती पर कार्यालय पर गोषठी आयोजित की। आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने इनिदरा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव जी ने अपनी नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इनिदरा गांधी जी महान नेता और भारत को दुनिया मे अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने वाली नेता थी।इनिदर गांधी जी गरीबों, वंचितों और दबे कुचले लोगों की आवाज थी और उन्होंने हमेशा उस वर्ग को उठाने और आगे बढ़ाने का काम किया। देश के बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और जमाखोरों व भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के लिए हमेशा याद की जाएगी ।इनिदरा गांधी जी ने पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित किया और बंगलादेश का निर्माण किया। भारत को दुनिया में ताकतवरों की श्रेणी में आगे रखा। बिजेंद्र यादव जी ने अपने वक्तव्य के अंत में अपनी नेता और दुनिया मेंआयरन लेडी के नाम से विख्यात इनिदरा गांधी जी को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित गोष्ठी का संचालन बाबू राम शर्मा ने किया। महिला जिला अध्यक्ष ममता सिंह, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम सैफी, जिला उपाध्यक्ष अमोल वसिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ चीनी, पीसीसी सदस्य आसिफ़ सैफी,विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजनी कांत राजू, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनित त्यागी,धीरेन्द्र ध्यानी,वी के शिशोदिया,जय किशन, राजकुमार शर्मा, राकेश पाल,एस एन राय खोडा, राजकुमार गेहरा,संजय गोयल, शंकर ठाकुर,अलीमूद्दीन कशार, विकास शर्मा, मास्टर अकबर, इब्राहीम, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेश राणा,मो रुकशार, श्रीचंद दिवाकर,तांज राणा,प्रेम सिंह, दिनेश प्रताप सिंह,खोडा,योगेश शर्मा, शिवानन्द, अशोक पंडित, चिराग त्यागी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks