
एटा – थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, ग्राम नगला साबा में 16 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे 02 आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 395/20 धारा 376 (DA), 342, 323, 504, 506 भादंवि व ¾ पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट की घटना में वांछित चल रहे दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 18.11.2020 को वादिया निवासी नगला साबा थाना अलीगंज, एटा द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी गयी कि उसी के गांव के राजीव पुत्र श्री रामलाल, अनिल कुमार पुत्र श्री शिवकुमार तथा आकाश पुत्र श्री हरिशंकर ने दिनांक 16.11.2020 को समय शाम 7 बजे जब वादिया अपने छोटे भाई को शौच कराने घर से दूर गयी थी तभी तीनों ने पास ही बने शौचालय में बन्द करके वादिया के साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा जाते जाते गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी तो जान से मार देंगे। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0- 395/20 धारा 376 (DA), 342, 323, 504, 506 भादंवि व ¾ पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* दिनांक 18.11.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में वांछित चल रहे आरोपी 1. अनिल कुमार उर्फ मंगली पुत्र शिवकुमार 2. आकाश पुत्र हरिशंकर निवासीगण नगला साबा थाना अलीगंज जनपद एटा को कोल्ड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1- अनिल कुमार उर्फ मंगली पुत्र शिवकुमार
2- आकाश पुत्र हरिशंकर निवासीगण नगला साबा थाना अलीगंज, एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- SHO पंकज कुमार मिश्रा
- का0 355 मनीष कुमार
- का0 1213 उमंग कुमार